Delhi-NCR Rains: बारिश से बेहाल हुई राजधानी दिल्ली, सड़कों पर जलजमाव से लगा जाम | तस्वीरें
बता दें कि हर साल बारिश में दिल्ली-NCR का यही हाल होता है. जगह जगह पानी भरने से लोगों को काफी मुश्किलें होती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजून से लेकर अब तक दिल्ली में (सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक) कुल 457.8 मिमी बारिश दर्ज की जो सामान्य बारिश 433.2 मिमी से छह फीसदी अधिक है.
अरब सागर से उठी दक्षिण-पूर्वी हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं से भी इलाके में आर्द्रता बनी हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार तक मॉनसून की अक्षरेखा दिल्ली-एनसीआर के करीब बनी हुई है.
मानसून में दिल्ली-NCR वालों को बारिश का आनंद लेने का मौक़ा तो मिल रहा है लेकिन बारिश ने कई चुनौतियां भी खड़ी कर दी है.
सड़कों पर फंसे वाहनों से 2016 की यादें ताजा हो गईं जब जलजमाव के कारण लगे जमा से कई घंटों तक यातायात रुक गया था.
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में लगातार हो रही बारिश से प्रशासन की पोल खुल गई है. कई मुख्य इलाकों में भारी जलजमाव हो गया और यातायात ठहर गया है. सड़कों पर पानी की वजह से कई वाहन फंसे हैं और पुलिस कर्मी उन्हें हटाते देखे गए ताकि यातायात चल सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -