Kedarnath Helicopter Crash: उड़ान भरने के 5 सेकंड बाद हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर, बर्फबारी के दौरान चला रेस्क्यू ऑपरेशन
हेलीपैड से उड़ान भरने के बमुश्किल पांच सेकंड बाद ही हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई हस्तियों ने इस हादसे को लेकर शोक संवेदाएं व्यक्त कीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रदीप भारद्वाज ने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय का कोई अधिकारी अभी तक यहां नहीं है.
हादसा सुबह करीब पौने बारह बजे हुआ. क्रैश के बाद बर्फबारी शुरू हो गई. खराब मौसम में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
सुरक्षा कर्मी ने कहा कि धुआं कम होते ही नजर आ रहा था कि हेलीकॉप्टर में आग लगी है और उसके टुकड़े गरुड़चट्टी की चटानों पर बिखरे हुए थे.
हादसे के समय दुर्घटनास्थल से कुछ दूरी पर मौजूद पुजारी अंकुर शुक्ला ने कहा कि जब उन्होंने हेलीकॉप्टर के बड़े हिस्से से आग की लपटें उठती देखीं, तभी उन्हें आभास हो गया था कि यह हादसा भीषण है. शुक्ला को केदारपुरी लौटने के बाद हादसे की विस्तृत जानकारी मिली.
‘सिक्स स्टिग्मा हेल्थकेयर’ कंपनी के प्रमुख डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि हादसे की वजह घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होना प्रतीत होती है. उन्होंने कहा कि इलाके में हेलीकाप्टर सेवाओं में हाल में कई गुना बढ़ोतरी हुई है लेकिन इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा एवं नियंत्रण तंत्र को तैनात नहीं किया गया है.
बर्फबारी के दौरान चले रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मौके पर कई लोग मौजूद दिखाई दे रहे हैं. रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, उनमें महाराष्ट्र के पायलट अनिल सिंह, गुजरात की पूर्वा रामानुज, क्रुती बराड और ऊर्वी बराड, तमिलनाडु की सुजाता, कला और प्रेम कुमार शामिल थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -