Hemant Soren Wife: ऑर्गैनिक फार्मिंग, स्कूल चलाती हैं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना, जानिए कितनी अमीर हैं?
कल्पना सोरेन ओडिशा के मयूरभंज जिले के कारोबारी घराने से हैं. उनका जन्म रांची में हुआ था. 1976 में जन्मीं कल्पना सोरेन ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई रांची से पूरी की थी. वह मौजूदा समय में एक स्कूल भी चलाती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों की शादी 7 फरवरी 2006 को हुई थी और उनके दो बेटे हैं. कल्पना सोरेन राजनीति से दूरियां बनाएं रखती हैं, लेकिन संपत्ति के मामले में देखा जाए तो वह करोड़पति हैं.
कल्पना सोरेन कमर्शियल फार्मिंग भी चलाती हैं और तीन कमर्शियल बिल्डिंग की मालकिन हैं, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है.
माय नेता डॉट कॉम पर 2019 में दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के पास अलग-अलग बैंक खातों में 2,55,240 रुपये हैं
कल्पना सोरेन के पोस्ट ऑफिस अकाउंट में 6,79,873 रुपये हैं. कल्पना के नाम पर एक मारुति सियाज कर भी है, इसकी कीमत 5,50,000 रुपये है.
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने HS Fuel में 2 लाख रुपये का निवेश किया है. LIC और ICICI में उनकी 24 लाख रुपये की पॉलिसी हैं.
कल्पना सोरेन के पास 24,85,000 रुपये कीमत की 655 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी है. 9 लाख रुपये से ज्यादा की 20 किलो चांदी है.
हेमंत सोरेन की पत्नी गांडेय सीट से विधायक का चुनाव लड़ सकती हैं. यहां से JMM विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया है. यह JMM की सेफ सीट मानी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -