Himachal Pradesh Election Polling 2022: हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी, CM जयराम ठाकुर समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट
हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वोटिंग से पहले मंदिर में पूजा-अर्चना की. सीएम ठाकुर ने वोटिंग के लिए घर से निकलने से पहले दही और चीनी से मुंह मीठा किया. इसके बाद वह हिमाचल चुनाव में वोटिंग देने के लिए अपने घरवालों के साथ निकले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजयराम ठाकुर ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर जाकर वोटिंग की. मतदान के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए लोगों से चुनाव में बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील की.
भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा सांसद और नेशनल जनरल सेकेट्री इंदू गोस्वामी ने भी मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला. इससे पहले उन्होंने हिमाचल की जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सेदार बनकर मतदान करने की अपील की. साथ ही उन्होंने चुनाव में बीजेपी की जीत पर भरोसा भी जताया.
हिमाचल प्रदेश चुनाव में सत्ता में वापसी करने की कोशिश कर रही कांग्रेस काफी उत्साहित दिखाई दे रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद आनंद शर्मा ने शिमला के सैनिक रेस्ट हाउस मतदाता केंद्र में जाकर मतदान किया. वोटिंग कर मतदान केंद्र से बाहर निकले आनंद शर्मा हिमाचल चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह ने शिमला की रामपुर में मतदान किया. प्रतिभा सिंह ने मतदान करने के बाद कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40-45 सीटों पर जीत हासिल होगी और प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अपने बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत पूरे परिवार के साथ राजकीय प्राथमिक पाठशाला समीरपुर में मतदान किया. प्रेम कुमार धूमल ने मतदान करने के बाद अपील करते हुए कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.
हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री और शिमला से बीजेपी विधायक सुरेश भारद्वाज ने शिमला विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन पर जाकर मतदान किया. बीजेपी विधायक ने मतदान के बाद कहा कि सुबह के रुझानों के अनुसार, बीजेपी एक बार फिर से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. लोग भारी संख्या में घरों से निकलकर मतदान कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा ने बिलासपुर के विजपुर पोलिंग स्टेशन पर जाकर मतदान किया. नड्डा ने मतदान के बाद कहा कि उन्होंने सुबह से ही लोगों में एक अलग प्रकार का उत्साह देखा है. नड्डा ने लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -