Cold Wave in India: माइनस में पारा, जम रहा खून, घंटों सड़कों पर फंसे सैकड़ों लोग, 174 रोड बंद
हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी से तीन नेशनल हाइवे समेत 174 से ज्यादा सड़कें बंद हो चुकी हैं. 600 से ज्यादा बिजली की लाइनें ठप हो गई हैं. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला में बंद हैं, जिससे पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें गाड़ियों की लंबी कतार नजर आ रही है. अटल टनल के पास तो हादसा होते-होते बचा. यहां एक गाड़ी कंट्रोल खो देती है, जिसके बाद ड्राइवर की तरफ का दरवाजा खुलता है और आदमी कूद जाता है और गाड़ी नीचे की तरफ सरकती जा रही होती है. उस गाड़ी में और लोग बैठे होते हैं, लेकिन पहाड़ से टकराकर गाड़ी रुक जाती है और फिर उसमें सवार लोग बाहर निकलते हैं.
बर्फबारी देखने के लिए देश भर से पर्यटक पहाड़ की तरफ जा रहे हैं, लेकिन बर्फ की मोटी चादर पर गाड़िया फिसलना शुरू हो जाती हैं. शिमला में कुफरी यात्रियों से भरी कई गाड़ियों को सड़क पर बिछी सफेद चादर पर चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अचानक ब्रेक से गाड़ी और भी ज्यादा स्किड होने लगती है.
हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बर्फबारी के बाद तमाम अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है. लोक निर्माण विभाग ने 268 मशीनें बर्फबारी से निपटने के लिए तैनात की हैं.
मौसम विभाग ने 29 और 30 दिसंबर को दोबारा हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में हो रही बर्फबारी के बाद जम्मू-कश्मीर के पहाड़ सफेद चांदी की तरह चमक रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के डोडा में पर्यटकों को सुबह और देर शाम यात्रा ना करने की सलाह जारी की गई है. कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में तो तापमान माइनस 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. जबकि श्रीनगर में तापमान शून्य से 7 डिग्री नीचे चल रहा है, जिसकी वजह से डल झील भी जम चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -