Holi In Pics: होली से पहले जश्न में डूबा बरसाना-जयपुर, लठमार-रासलीला के संग मना रंगोत्सव, देखें तस्वीरें
होली का असर बाजारों में दिखने लगा है. दुकानों में रंगों से लेकर तरह-तरह की पिचकारी आपको देखने को मिल जाएंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्कूलों से लेकर कॉलेज तक के बच्चों में अभी से होली के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है. कई स्कूलों और कॉलेज में बच्चों ने होली खेलना भी शुरू कर दी है. कॉलेज के बाहर होली के मौके पर रंग खेलते हुए स्टूडेंट्स को आप देख सकते है.
भारत में सबसे प्रसिद्ध होली बरसाना की लठमार होली है. यहां की होली पूरे देश में चर्चित है. यहां होली खेलते समय महिलाएं पुरूषों को डंडों से पीटती हैं.
मथुरा के पास बरसाना नाम के गांव में लठमार होली खेलने की अनोखी परंपरा है.
मथुरा के पास नंदगांव में रंगों के त्योहार के उत्सव के तहत नंद भवन मंदिर में होली खेलते हुए नृत्य करती महिलाएं.
जयपुर भी होली मनाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यहां होली में कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होता है.
इस कार्यक्रम में गीत प्रदर्शन, राजस्थानी लोक नृत्य, रासलीला आदि कई तरह के कार्यक्रम होते हैं.
जोधपुर में बुधवार 1 मार्च को रंगों के त्योहार के उपलक्ष्य में गंगश्याम जी मंदिर में 'गुलाल' के साथ होली खेलते हुए महिलाओं ने नृत्य किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -