जबरदस्ती रंग लगाने पर होगा एक्शन... यूपी, दिल्ली, एमपी समेत देश में होली पर कितनी सख्ती?
होली और जुमा एक साथ होने के चलते यूपी पुलिस ने पुख्ता तैयारियां की हैं. यूपी पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि त्योहारों के दिन किसी भी नई परंपरा को शुरू करने की अनुमति न दी जाए. होलिका दहन स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए. होली के मद्देनजर जुलूस के मार्गों पर पुलिस बल की तरफ से फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की जाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएडवाइजरी के मुताबिक, यूपी में होली के दिन जुमे को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारी धर्मगुरुओं, आयोजकों और मजिस्ट्रेट के साथ बातचीत करें ताकि किसी भी समस्या का समय से निराकरण कर लिया जाए. किसी की भी धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे. होली के चलते यूपी में संभल, बरेली और अलीगढ़ समेत कई जगहों पर मस्जिदों को ढक दिया गया है.
मुंबई में भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जो 12 मार्च से लेकर होली के बाद 18 मार्च तक लागू रहेगी. एडवाइजरी में सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील गाने बजाने, इशारे करने और आपत्तिजनक पोस्टर्स के प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है.
दिल्ली में एयरपोर्ट ड्रेन एक्सटेंशन के निर्माण के कारण ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. इस डायवर्जन के कारण सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन से द्वारका कोर्ट, सेक्टर-1 और 8 द्वारका की ओर आने वाले ट्रैफिक पर असर होगा.
होली को लेकर DMRC ने कहा है कि 14 मार्च को दोपहर 2.30 बजे तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर ट्रेन सेवाएं निरस्त रहेंगी. इसके बाद सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं शुरू हो जाएंगी.
मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस हाई अलर्ट पर है. महू में 21 जगहों पर होने वाले होलिका दहन को लेकर आस-पास जहां-जहां मस्जिदें हैं, वहां पुलिस ने कहा है कि अगर किसी को होली के रंगों से दिक्कत हो तो मस्जिदों को प्लास्टिक से कवर कर दें. होली पर इंदौर में 2 हजार जवान तैनात किए गए हैं. होली पर ड्रोन से संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जाएगी.
हैदराबाद पुलिस ने होली को लेकर एडवाइजरी की है. हैदराबाद में लोगों पर रंग फेंकने की मनाही है. पुलिस की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में ग्रुप में बाइक और कार से आने-जाने पर भी रोक लगाई गई है. ये आदेश 13 मार्च की शाम 6 बजे से 15 मार्च सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. साइबराबाद में 14 मार्च को सुबह 6 बजे से 15 मार्च सुबह 6 बजे तक ये आदेश लागू रहेगा.
बेंगलुरु में पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों ने जल संरक्षण के लिए कई उपायों की घोषणा की है. इस बार होली में बेंगलुरु में जल संरक्षण की बात कही जा रही है.
ANI के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है. होली के दिन मस्जिदों में दोपहर 12.30 से 1 बजे होने वाली नमाज अब 2 से 3 बजे के बीच होगी. सभी मस्जिदों के बोर्ड को पत्र भेजा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -