In Pics: नेताओं से स्कूली छात्रों तक... छाया होली का खुमार, दिव्यांग बच्चों ने उड़ाए खुशियों के गुलाल, होली से पहले जश्न में डूबा देश
जयपुर मानव धर्म स्पेशल स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए होली उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें दिव्यांग बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी होली खेली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोली के त्योहार में महज कुछ दिन ही बचे हैं. हालांकि, इस साल भी होली के पर्व को लेकर कई लोगोंं में दुविधा बनी है. कुछ लोग होली का पर्व 7 मार्च का बता रहे है तो बाकी लोग 8 मार्च को.
स्कूलों से लेकर कॉलेज तक बच्चों में होली का खुमार देखने को मिला. बच्चों ने खूब मस्ती के साथ होली खेली. देश भर में छात्रों ने होली मनाई.
होली का असर अब बाजारों में दिखने लगा है. दुकानों में रंग, पिचकारी, होली खेलने वाली बंदूक, बच्चों के होली वाले खिलोने और तरह-तरह के रंगीन सामान देखने को मिल रहे हैं.
बिहार में भी होली को लेकर धूम मची हुई है. नेताओं के घर भी जमकर होली खेली गई. होली मिलन की तस्वीरें देख कर लोगों के उत्साह का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. हर जगह लोग एक-दूसरे को रंग-बिरंगे गुलालों से रंग रहे है. नेता भी इसमें पीछे नहीं रहे.
होली के पहले रामपुर में भाजपाई भी पूरी तरह से होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के आवास पर भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान नकवी और प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने जमकर ढोल बजाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -