Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Heatwave Alert: UP का ये शहर देश में सबसे अधिक रहा गर्म, राजस्थान, दिल्ली, बिहार और बंगाल में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 19 अप्रैल को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 20 अप्रैल को आकाश के आमतौर पर बादलों से घिरे रहने और हल्की बारिश के आसार हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में 21 अप्रैल को भी आसमान में बादलों के घिरे रहने, हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार हैं. 22 से लेकर 24 तक आसमान साफ रहेगा. अधिकतम ताममान 37 से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान के 19 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वहीं उत्तर भारत के इलाकों बिहार, झारखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आने वाले 4 दिनों तक लू चलने के आसार हैं. हालांकि, इसके बाद लू की तेजी में कमी आने के आसार हैं.
उत्तर पश्चिमी भारत में 18 से 20 अप्रैल तक बारिश के आसार हैं. आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मंगलवार से उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
उत्तर-पश्चिम और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों को छोड़कर अप्रैल से जून तक देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान के सामान्य से अधिक रहने का अंदेशा है.
इस दौरान मध्य, पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्म हवा चलने दिनों की उम्मीद है. लोगों को गर्मी से बचने के लिए बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग ने बिहार के पटना, बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद, सुपौल और कई अन्य जिलों में मंगलवार से दो दिनों तक ‘लू’ चलने की चेतावनी के साथ ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है.
आईएमडी ने 19 और 20 अप्रैल को जोधपुर और बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर में हल्की बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -