भारत के अलग-अलग शहरों में कैसी है 2021 के स्वागत की तैयारी, तस्वीरों में देखिए
उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में प्रसिद्ध स्काई रेजॉर्ट पर पर्यटक नए साल की पूर्व संध्या पर सड़क किनारे चाय स्टॉल के पास गुरुवार को बैठकर आराम करते हुए दिखे. इस रिजॉर्ट में पर्यटकों का भारी जमावड़ा रहता है और कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन यहां पर ना के बराबर ही होता है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओडिशा में कलाकार मानस कुमार साहू ने नए साल को लेकर पुरी के गोल्डन बीच पर शानदार कलाकृति बनाई है. बालू पर उन्होंने 2021 हैप्पी न्यू ईयर उकेरी है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने के लिए उन्हें 7 घंटे लग गए.
भारत में 2020 के अलविदा और नए साल के स्वागत की देशभर में अलग तरीके से तैयारी की गई है. नई दिल्ली से लेकर ओडिशा तक कोरोना महामारी के बीच नए साल के जश्न को शानदार बनाने के लिए खास अंदाज में लोग उसका स्वागत करने का इंतजार कर रहे हैं. मुंबई से लेकर दिल्ली तक शानदार तरीके से सजाया गया है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर राष्ट्रपति भवन के नजदीक स्थित नॉर्थ और साउथ खास अंदाज में सजाया गया है.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन और बीएमसी बिल्डिंग को भी खास लाइटिंग के जरिए सजाया गया है.
इसके साथ ही, 2020 की शाम को यादगार बनाने के लिए गोवा के मीरामार बीच पर पहुंचे लोग सूर्यास्त की सेल्फी खिंचते हुए दिखे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -