रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से लेकर नकवी तक राजनेताओं ने कैसे मनाई होली, देखें तस्वीरें
आज पूरे देशभर में रंगों का त्योहार होली धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कोरोना की वजह से 2 साल से लोग इस त्योहार को नहीं मना पा रहे थे, लेकिन अब कोरोना के बादल छंटने के बाद लोग इस बार इसे जमकर मनाने के मूड में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोग सुबह से ही रंगों में सराबोर दिख रहे हैं. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत देश के कई अन्य राजनेताओं ने भी देशवासियों को होली की बधाई दी है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी तक आज होली के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं. इस बार होली को लेकर सभी लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि रंगों का पर्व होली हर जीवन में नये उत्साह और उल्लास भरने का अवसर है. हम सब अपने साथ-साथ सबके जीवन में खुशी और आनंद का नया रंग घोलें यही होली का ध्येय है.
वहीं दिल्ली के शिक्षा और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी होली के रंग में सराबोर नजर आये. उन्होंने दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास में अपने समर्थकों के साथ जमकर होली खेली
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -