Diwali 2021: दिल्ली के बाजारों में दिवाली से पहले उमड़ी भारी भीड़, तस्वीरों में देखें मार्केट का नज़ारा
हर साल दिवाली के समय बाजारों में खरीदारों की भीड़ लग जाती है. हालांकि, बीते साल कोरोना महामारी के कारण बाजार से भीड़ और रोनक दोनों गायब थे. इस साल एक बार फिर से बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दरअसल, कोरोना महामारी की तबाही के कारण कई ऐसे त्योहारों के मौके पर पाबंदी लगा दी गई थी, लेकिन अब कोरोना की दूसरी लहर में स्थिति पर काबू पा लिया गया है और कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, ऐसे में लोग दिवाली की शॉपिंग के लिए एक बार फिर से बाजारों में निकल रहे हैं, जिससे कई जगह कोरोना प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन हो रहा है. आजकल दिल्ली के बाजारों का यही हाल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिवाली से पहले दिल्ली के सदर बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ जुटी है, जिससे लोग डिस्टेंस मेनटेन नहीं कर पा रहे हैं. लोगों की भीड़ के कारण कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही हैं. बाजार संघ के एक नेता ने बताया कि त्योहारों के दौरान बाजारों में भीड़ लगना स्वाभाविक है, लेकिन प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्था की जानी चाहिए थी, जो नहीं की गई है.
दिल्ली के लाजपत नगर बाजार में दिवाली की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई है. एक दुकानदार ने बताया कि दो साल के बाद दिवाली से पहले बाजार में इतनी भीड़ देखी जा रही है. दुकानदार ने कहा कि हम इस साल अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं.
दिल्ली की सरोजनी नगर और करोल बाग मार्केट में भी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. दिल्ली सरकार त्योहारी सीजन को देखते हुए लोगों को लगातार आगाह कर रही है. बावजूद दिवाली से पहले लोग सामान खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बाजार खोलने की अनुमति दी थी तब कोरोना प्रोटोकाल के पालन की सख्त हिदायत दी थी. हालांकि, दिवाली के समय बाजारों में इसका असर कहीं नजर नहीं आ रहा है. कई लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं. इससे कोरोना महामारी का खतरा और बढ़ सकता है.
केंद्र सरकार की ओर से पहले ही आगाह किया जा चुका है कि त्योहारों के सीजन में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखना जरूरी है. इसके बाद भी लोग दिल्ली के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर धज्जियां उड़ा रहे है. इससे कोरोना वायरस के फैलने की संभावना बढ़ सकती है.
वहीं, राजधानी दिल्ली में रविवार को लगातार 9वें दिन कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक कोविड-19 से 25,091 लोगों की जान जा चुक है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले तीन साल की तरह इस साल भी दिवाली के मौके पर पटाखों के भंडारण, बिक्री और जलाने पर पाबंदी लगाई हुई है. गौरतलब है कि 04 नवंबर को दिवाली का लोगों को बेसब्री से इंतजार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -