Hyderabad Fire: बेसमेंट में चार्जिंग यूनिट, ऊपर शो रूम और होटल... बैट्री फटने से लगी आग ने मचाया कोहराम-Pics
जानकारी के मुताबिक रूबी होटल के बिल्डिंग के बेसमेंट में संचालित इलेक्ट्रिक व्हिकल शोरूम में एक बाइक की बैटरी फट गई थी जिसके बाद आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबताया जा रहा है, आग बिल्डिंग के बेसमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग यूनिट से शुरू हुई और फिर देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई. आग के बाद इलाक़े में अफ़रा-तफ़री मच गई और कई लोग जान बचाने के लिए ऊपर की मंज़िल से नीचे कूद पड़े.
तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने भी दुख जताते हुए कहा, ”बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना. फायर ब्रिगेड की टीमों ने लॉज से लोगों को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन भारी धुएं के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई. लॉज से कुछ लोगों को बचा लिया गया है. हम जांच कर रहे हैं कि घटना कैसे हुई.”
आग तेजी से पूरे होटल (रूबी लॉज) के बिल्डिंग में फैल गई थी. उस समय होटल में करीब 23-25 लोग थे. आग,धुंए और दम घुटने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि, आग को देख कुछ लोगों ने खिड़की से नीचे कूदने की कोशिश की. इसके चलते कई लोग घायल हो गए.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं डीसीपी ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
हैदराबाद में इलेक्ट्रिक शो रूम में आग की घटना पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -