Dubai Air Show 2021: दुबई में IAF की सूर्यकिरण टीम ने दिखाए हवाई करतब, बुर्ज खलीफा के ऊपर भरी उड़ान
Dubai Air Show 2021: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शहर दुबई में 'दुबई एयर शो' चल रहा है. दुबई में चल रहे इस एयर शो में आईएएफ की सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम और यूएई की अल फुर्सन डिस्प्ले टीम ने 17 नवंबर को फ्लाईपास्ट किया, जिसमें एक से बढ़कर एक हवाई करतब आईएएफ की टीम ने दिखाए. दुबई एयर शो में कई देशों की वायु सेना की टीमें भाग ली हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुबई एयर शो के दौरान आईएएफ की सूर्यकिरण टीम के हॉक 132 ने दुबई के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे बुर्ज खलीफा, पाम जुमेराह और बुर्ज अल अरब पर अल फुरसान के सात एर्मेची एमबी-339 के साथ एक साथ उड़ान भरी. बता दें कि आईएएफ अपने सूर्यकिरण शो के लिए दुनिया भर में मशहूर है. इंडियन एयरफोर्स अब तक कई देशों में एयर शो के दौरान सूर्यकिरण शो का प्रदर्शन कर चुकी है.
वहीं, वायुसेना के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस ने दुबई एयर शो में शानदार प्रदर्शन किया है. तेजस ने अपने तेजतर्रार हवाई युद्धाभ्यास को दिखाकर सबको चौंका दिया है. दुबई एयर शो में भारत के एलसीए तेजस लड़ाकू विमान ने पहली बार हिस्सा लिया. वहीं, यूएई में तेजस विमान की भारत के बाहर चौथी उड़ान थी.
भारत के एलसीए तेजस लड़ाकू विमान ने इससे पहले 2019 में मलेशिया में लैंगकॉवी इंटरनेशनल मैरीटाइम एयरो एक्सपो- 2016 में बहरीन इंटरनेशनल एयर शो और 2021 में श्रीलंका के एयर शो में हिस्सा ले चुका है. दुबई एयर शो में 140 से अधिक देशों के नागरिक और सैन्य प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहे. दुबई एयर शो का आज आखिरी दिन है.
यूएई के रक्षा मंत्रालय ने वैश्विक रक्षा आपूर्तिकर्ताओं के साथ कुल 5.23 बिलियन डॉलर यानी 38 हजार करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. 1989 में यह शो शुरू हुआ था. शो शुरू होने के बाद से यह अब तक सबसे बड़ा शो है.
2021 दुबई एयर शो में पहली बार इजराइल ने भी हिस्सा लिया है. दुबई एयर शो में भारतीय कैंप में डीआरडीओ, एचएएल और भारत डायनामिक लिमिटेड के प्रतिनिधि गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -