एक्सप्लोरर
IED Found in Delhi: 26 जनवरी से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, गाजीपुर मंडी में मिला IED, RDX का हुआ था इस्तेमाल, देखें तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/0ee5023028eff541b7261fcba703ca15_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली में बम धमाके की साजिश नाकाम ( सभी फोटो: PTI)
1/8
![आज सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी के गेट नंबर एक के बाहर एक लावारिस बैग होने की सूचना मिली. यह सूचना दिल्ली पुलिस को अनुपम नाम के एक शख्स ने दी थी. दरअसल अनुपम रोज सुबह गाजीपुर मंडी में फूल लेने के लिए आता है. पुलिस के मुताबिक गेट नंबर 1 के बाहर अनुपम ने जहां पर अपनी स्कूटी खड़ी की थी, उसी जगह पर लावारिस बैग पड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/c29b79730658caecc5c80aa89bfc295513ee1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी के गेट नंबर एक के बाहर एक लावारिस बैग होने की सूचना मिली. यह सूचना दिल्ली पुलिस को अनुपम नाम के एक शख्स ने दी थी. दरअसल अनुपम रोज सुबह गाजीपुर मंडी में फूल लेने के लिए आता है. पुलिस के मुताबिक गेट नंबर 1 के बाहर अनुपम ने जहां पर अपनी स्कूटी खड़ी की थी, उसी जगह पर लावारिस बैग पड़ा था.
2/8
![कंट्रोल रूम पर लावारिस बैग की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम को बैग में कुछ संदिग्ध लगा इसके बाद इस संदिग्ध बैग की जानकारी आला अधिकारियों और NSG को दी गई. बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/db6a203d1854bd8a0d1465bb02e93d58c0173.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कंट्रोल रूम पर लावारिस बैग की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम को बैग में कुछ संदिग्ध लगा इसके बाद इस संदिग्ध बैग की जानकारी आला अधिकारियों और NSG को दी गई. बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया.
3/8
![शुरुआत में एनएसजी के बम निरोधक दस्ते को भी बैग में विस्फोटक होने का शक हुआ, करीब ढाई घंटे तक बम निरोधक दस्ते का ऑपरेशन चला. उस बैग को स्कैन किया गया. स्कैन करने के बाद बम निरोधक दस्ते को पता चला कि उसमें आईडी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/e288ed280a2917894e4a6145ddee071fe415c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुरुआत में एनएसजी के बम निरोधक दस्ते को भी बैग में विस्फोटक होने का शक हुआ, करीब ढाई घंटे तक बम निरोधक दस्ते का ऑपरेशन चला. उस बैग को स्कैन किया गया. स्कैन करने के बाद बम निरोधक दस्ते को पता चला कि उसमें आईडी है.
4/8
![इसके बाद गाजीपुर सब्जी मंडी के अंदर ही 8 फीट का गहरा गड्ढा किया गया और एनएसजी की टीम ने उस बम को उस गड्ढे में रख दिया, थोड़ी देर बाद एक धमाका हुआ. पुलिस के मुताबिक बम को निष्क्रिय करने के लिए एक कंट्रोल ब्लास्ट किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/3e65a29e991302506f69e1b289f7a31f0f966.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद गाजीपुर सब्जी मंडी के अंदर ही 8 फीट का गहरा गड्ढा किया गया और एनएसजी की टीम ने उस बम को उस गड्ढे में रख दिया, थोड़ी देर बाद एक धमाका हुआ. पुलिस के मुताबिक बम को निष्क्रिय करने के लिए एक कंट्रोल ब्लास्ट किया गया.
5/8
![मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने मौके से तमाम सबूत इकट्ठे किए. शुरुआती जांच में सामने आया है कि उसमें आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/ec7da53b3841338a1a10701e04183743fec94.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने मौके से तमाम सबूत इकट्ठे किए. शुरुआती जांच में सामने आया है कि उसमें आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था.
6/8
![यानी कि दिल्ली को दहलाने की एक बड़ी साजिश थी, जोकि नाकाम रही. पुलिस के सूत्रों के सूत्रों के मुताबिक अगर ये ब्लास्ट हो जाता जान-माल का भारी नुकसान होता.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/43e2ab69f934c9ece22424b34cce0b56d0bc8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यानी कि दिल्ली को दहलाने की एक बड़ी साजिश थी, जोकि नाकाम रही. पुलिस के सूत्रों के सूत्रों के मुताबिक अगर ये ब्लास्ट हो जाता जान-माल का भारी नुकसान होता.
7/8
![पुलिस के सूत्रों की मानें तो गाजीपुर फूल मंडी के गेट नंबर 1 पर जिस जगह बम प्लांट के आ गया, वहां पहले रेकी की गई थी. जिस जगह बम को रखा गया वहां एक सीसीटीवी कैमरा मुख्य द्वार पर लगा है, लेकिन कैमरे का फोकस स्पोर्ट की तरफ नहीं था. मतलब साफ है कि बम प्लांट करने वाला शख्स जगह से पहले वाकिफ था और उसने बम ऐसी जगह प्लांट किया, ताकि उसका चेहरा कैमरे में कैद ना हो सके.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/cea5e93321bdbc0a16e794053fb62536bcd57.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुलिस के सूत्रों की मानें तो गाजीपुर फूल मंडी के गेट नंबर 1 पर जिस जगह बम प्लांट के आ गया, वहां पहले रेकी की गई थी. जिस जगह बम को रखा गया वहां एक सीसीटीवी कैमरा मुख्य द्वार पर लगा है, लेकिन कैमरे का फोकस स्पोर्ट की तरफ नहीं था. मतलब साफ है कि बम प्लांट करने वाला शख्स जगह से पहले वाकिफ था और उसने बम ऐसी जगह प्लांट किया, ताकि उसका चेहरा कैमरे में कैद ना हो सके.
8/8
![दिल्ली पुलिस के मुताबिक विस्फोटक में आईईडी के अलावा टाइमर भी सेट किया गया था. गाजीपुर फूलमंडी में गेट नंबर एक से प्रवेश करने के बाद अंदर एक बड़ा कैमरा लगा है, जिसमें उम्मीद है कि बम प्लांट करने वाले शख्स की तस्वीर कैद हुई हो. तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रहा है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/3dc65f2edfccdb5f59d882b9df7bba38e3ca8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली पुलिस के मुताबिक विस्फोटक में आईईडी के अलावा टाइमर भी सेट किया गया था. गाजीपुर फूलमंडी में गेट नंबर एक से प्रवेश करने के बाद अंदर एक बड़ा कैमरा लगा है, जिसमें उम्मीद है कि बम प्लांट करने वाले शख्स की तस्वीर कैद हुई हो. तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रहा है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.
Published at : 14 Jan 2022 06:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)