मुंबई के लिए रेड अलर्ट! दिल्ली में फिर बारिश, ये रहा यूपी समेत देशभर के मौसम का अपडेट
आईएमडी ने कहा कि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 09-11 जुलाई, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की प्रबल संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम मध्य प्रदेश में 9 और 11 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने कहा कि बिहार में 10-12 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) वर्षा से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की संभावना है. उप-हिमालय पश्चिम बंगाल में भी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए दिल्ली में हल्की बारिश के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. जून में सात दिनों तक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से नीचे रहा और जुलाई में बारिश और हवा के कारण इसमें और सुधार हुआ है.
महाराष्ट्र के मुंबई के लिए बारिश आफत बनकर आया है. मुंबई शहर में सोमवार को नौ घंटों में 101.8 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जो इस अवधि के दौरान इसके उपनगरों में हुई वर्षा से करीब सात गुना अधिक है. इसको देखते हुए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. सड़कों पर पानी भर गया है. लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पनवेल में भारी बारिश हो सकती है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट' जारी किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -