Weather Update: उत्तर भारत में 25 अक्टूबर के बाद होगी ठंड की एंट्री! इन राज्यों में जारी रहेगी बारिश
यूपी : अगर उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां पर कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ से भी नीचे लुढ़क गया है. जिस वजह से कई जिलों में ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में भी अक्टूबर महीने के अंत तक सर्दी पड़ने लगेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार : बिहार में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. यहां पर तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है.
हरियाणा : मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा में अगले सात दिनों तक मौसम साफ रहेगा. बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं. रात के समय पाला गिरेगा, जिससे सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस होगी. आने वाले 3-4 दिनों में दिन के साथ रात के तापमान में भी गिरावट आएगी.
राजस्थान : मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 2-3 दिन राजस्थान में मौसम साफ रहेगा और तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 19 अक्टूबर तक राजस्थान में मौसम साफ रहेगा. धूप खिलने से कुछ स्थानों पर तापमान बढ़ सकता है, लेकिन अब रात में हल्की ठंडक हो सकती है.
पंजाब : मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में जल्द ही ठंड की एंट्री होगी. विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा और 27 तारीख के बाद मौसम पूरी तरह बदल जाएगा. इसके साथ ही ठंड भी बढ़ेगी और बारिश की भी संभावना है.
मध्य प्रदेश : वहीं, मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां पर हल्की-हल्की बारिश हो सकती है.
झारखंड : झारखंड कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, हज़ारीबाग, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, साहेबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवगढ़, जामताड़ा, सरायकेला में बारिश हो सकती है.
तमिलनाडु और कर्नाटक : मौसम विभाग ने तमिलनाडु के सभी जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. कर्नाटक के बेलगाम, धारवाड़, गदग, बेल्लारी, उत्तर कन्नड़, हावेरी, दावणगेरे, चित्रदुर्ग, तुमकुर और उडुपी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -