Weather Update: उत्तर भारत में कब से पड़ेगी ठंड, सामने आई तारीख? जानें दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर : दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद और गाजियाबाद में लोग दिन में गर्मी से परेशान हैं. लेकिन अब जल्द ही यहां भी ठंड की दस्तक हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में 10 नवंबर के बाद हल्की-हल्की ठंड पड़ने की संभावना है. मिनिमम टेंपरेचर में 10 नवंबर के बाद से कुछ-कुछ गिरावट होने लगेगी. नवंबर अंत में ठंड पूरी तरह आ सकती है.
उत्तर प्रदेश : यूपी में भी अभी लोग दिन के समय गर्मी का सामना कर रहे हैं. यहां की बात करें तो मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने यहां भी 10-12 नवंबर के बीच गुलाबी ठंड की एंट्री का दावा किया है.
हरियाणा और पंजाब : इन दोनों ही राज्यों के कई जिलों में सुबह और रात के वक्त ठंड का हल्का-हल्का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब और हरियाणा में 15 के बाद गुलाबी ठंड की एंट्री हो सकती है. नवंबर अंत में ठंड शुरू हो जाएगी.
इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी 15 से 20 नवंबर के बाद ही ठंड के आने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में इस हफ्ते से ठंड बढ़ सकती है.
तमिलनाडु : यहां आज और कल बारिश का अनुमान है.आईएमडी के अनुसार, 3 नवंबर से लेकर 5 नवंबर के बीच बारिश के आसार हैं. रविवार को भारी बारिश की संभावना जताई है. आज कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, तेनकासी, विरुधुनगर, थेनी, मदुरै, शिवगंगई, रामनाथपुरम, डिंडीगुल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है.
इसके अलावा तमिलनाडु के करूर, इरोड, थिरुपुर, कोयंबटूर, नीलगिरी, सलेम, कृष्णागिरी और धर्मपुरी में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश तमिलनाडु के पड़ोसी राज्य कर्नाटक में भी होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक, कर्नाटक के उडुपी, चिकमगलूर, दक्षिण कन्नड़, हसन, कोडागु, मैसूर, मांड्या और चामराजनगर में आज भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में झमाझम बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
तमिलनाडु और कर्नाटक के अलावा केरल के 11 जिलों में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कोझिकोड, मलप्पुरम, पलक्कड़, त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, पथनमथिट्टा, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -