Weather Forecast: अब आने वाला है तूफान? दिल्ली-बिहार से लेकर बंगाल तक...इन राज्यों में होगी बंपर बारिश, जानें- क्या कहता है IMD का अपडेट
आईएमडी के अनुसार इस सप्ताह चंडीगढ़ और उसके आसपास के कुछ जिलों को छोड़कर पंजाब और हरियाणा के पूरे क्षेत्र में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग की मानें तो देश के कई राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी रह सकता है. आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्वी भारत और प्रायद्वीपीय भारत में मूसलाधार बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के साथ-साथ पूर्वी भारत में भारी बारिश के आसार हैं. आईएमडी के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी में क नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है.
इस साइक्लोन का असर 5 से 10 अक्टूबर के बीच देश के पूर्वी और मध्य हिस्सों पर पड़ सकता है. आईएमडी के अनुसार इस साइक्लोन के कारण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वी मध्य प्रदेश तेज बारिश हो सकती है.
आईएमडी की मानें तो भारत में अभी दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना रहे हैं. एक असम के नॉर्थ ईस्ट संभाग में तो दूसरा तमिलनाडु के कैपकोमोरिन के पास. इस वजह से पूर्वत्तर का राज्य त्रिपुरा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में अगले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने दावा किया है कि इस बार उत्तर भारत में खासकर दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में कड़के की ठंड पड़ सकती है. इस साल पहले भीषण गर्मी, उसके बाद भारी बारिश और अब कड़ाके की ठंड के दावे किए जा रहे हैं.
IMD के अनुसार इस बार 71 फीसदी संभावना है कि अक्टूबर-नवंबर में ला नीना की स्थिति बन सकती है. अगर यह इस महीने एक्टिव होता है तो दिसंबर के शरुआत से ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -