Delhi Rain: बंपर बारिश से दरिया बनी दिल्ली, केदारनाथ में बादल फटने की आशंका, यूपी-पंजाब समेत इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
भारी बारिश और जलभराव के कारण दिल्ली के आईटीओ के पास जाम की स्थिति बन गई है तो वहीं ओल्ड राजेंद्र नगर के कई इलाकों में फिर से पानी भर गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारी बारिश के कारण दिल्ली में संसद भवन के द्वार पर भी जलभराव की स्थिति देखी गई. इसके अलावा मयूर विहार में भारी बारिश एक महिला और एक बच्चे नाले में बह गए, जिसके लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं समेत विभिन्न आपदाओं में 15 लोगों की मौत हो गई है. हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई.
मौसम विभाग के अनुसार मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों (1 और 2 अगस्त) तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. असम, मेघालय, मणिपुर, और मिजोरम में 1 अगस्त 2024 को भारी बारिश के आसार हैं.
आईएमडी की मानें तो उत्तर भारत में अभी बारिश के राहत नहीं मिलेगी. पश्चिम उत्तर प्रदेश में 1 अगस्त 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है. केरल में भारी बारिश ने बड़ी तबाही मचाई है. केरल में अगले 24 घंटों में बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है.
मौसम विभाग की मानें तो 3 अगस्त 2024 तक गुजरात के कई क्षेत्रों में भारी बारिश (204.4 मिलीमीटर से अधिक) की संभावना जताई गई है. वहीं तटीय गुजरात में भी 204.4 मिलीमीटर से अधिक बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त तक भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिलीमीटर) होने की संभावना है. विदर्भ में भी 2 अगस्त तक बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड में मंदिकनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि केदारनाथ में बादल फट सकता है. वहीं मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में 1 अगस्त को भारी बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग स्थानों में 1 अगस्त 2024 को भारी बारिश की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -