30 सितंबर से दो अक्टूबर तक यूपी-बिहार से उत्तराखंड, राजस्थान तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है. आइएमडी के अनुसार 30 सितंबर को उत्तराखंड के देहरादून, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले पांच दिनों के दौरान छिटपुट से लेकर तेज बारिश होने का अनुमान है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में एक अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि कोंकण क्षेत्र, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में अगले दो दिनों में मध्यम बारिश होने की संभावना है और उसके बाद छिटपुट बारिश हो सकती है. हालांकि 2 अक्टूबर से सौराष्ट्र और कच्छ में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की गई है.
आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कोटा, उदयपुर और भरतपुर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के बाद 30 सितंबर से राजस्थान के अधिकांश इलाकों में बारिश कम होने लगेगी.
दक्षिण भारत में अगले दो दिनों में तमिलनाडु में भारी बारिश के लिए येलो रेन अलर्ट जारी किया गया है. पुडुचेरी, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में 30 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले 30 सितंबर 2024 को कई स्थानों पर बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक अक्टूबर को भी बारिश की संभावना जताई गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -