Weather Forecast: सावधान! यूपी-बिहार में गिरेगी बिजली, कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी कर दिया रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पुणे में अगले 24 घंटों के दौरान भारी होने वाली है. इन क्षेत्रों में आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा रायगढ़ जिले में भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग की माने तो दिल्ली में फिर से गर्मी लोगों को बेहाल करने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले दो-तीन दिनों के दौरान दोपहर के समय गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. हालांकि सुबह-शाम के समय हल्की ठंडी हो सकती है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में बीते दो-तीन दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग की मानें आज यानी (बुधवार 25 सितंबर 2024) को पूर्वांचल के कुछ जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
आईएमडी के अनुसार गोरखपुर, महाराजगंज, सोनभद्र, बस्ती, सिद्धार्थनगर, खलीलाबाद और वाराणसी में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है. इस दौरान कई इलाकों आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.
बिहार में मौसम एक बार फिर बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक बिहार के कई इलाकों भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने के भी आसार हैं. इससे पहले बिहार के नवादा जिले में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
आईएमडी के अनुसार पूर्वी राजस्थान, झारखंड, मराठवाड़ा, असम, मेघालय, ओडिशा, केरल के अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -