Weather Forecast: संभलकर रहें! 60KM की रफ्तार के अंधड़, आसमान से बर्फ और भीषण बारिश का है अलर्ट, जानें IMD की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान को लेकर भविष्यवाणी जारी की है. शुक्रवार शाम को दिल्ली और आसपास के शहरों के कुछ हिस्सों में 1-2 घंटे के भीतर बारिश होने और तेज हवाओं के चलने का पूर्वानुमान जताया गया है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और अन्य हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ-साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतेज हवाओं के साथ अंधड़ चलने की वजह से परेशानी उठानी पड़ सकती है. इसलिए लोगों को मौसम के अनुसार सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है. दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में आज रात के वक्त भारी बारिश और जबर्दस्त हवाएं चलने का अनुमान भी जताया गया है.
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा कि शुक्रवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है, जो कुछ घंटों में भारी बारिश में बदल जाएगी. पूर्वानुमान में कहा गया है कि 29 मार्च को दिल्ली और आसपास के शहरों में ओलावृष्टि और बारिश की भी संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक, अगले 1 घंटे के दौरान दिल्ली (जाफरपुर, नजफगढ़, आईजीआई एयरपोर्ट), एनसीआर (गुरुग्राम, मानेसर) गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा, फरुखनगर, पलवल, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), बड़ौत, मेरठ, मोदीनगर, जट्टारी, खैर (यूपी) के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि/बारिश और 40-60 किमी/घंटा की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है.
वहीं, अगले 2 घंटों के भीतर पूरी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद) के आसपास के इलाकों इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फ़रीदाबाद, बल्लभगढ़) सकौती टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, बागपत, खेकड़ा, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड, गुलौती, सियाना, सिकंदराबाद, बुलन्दशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबई, गभाना, अलीगढ़ (यूपी) आदि में भी हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश और 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने जम्मू और कश्मीर के लिए भी बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि आज जम्मू और कश्मीर, हिमाचल में भारी बारिश होने की संभावना है. हल्की से मध्यम और भारी बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना भी जताई गई है.
बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने की वजह से खेतों में खड़ी फसल को भी नुकसान होने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -