Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ठंड के लिए कब तक करना होगा इंतजार? मौसम विभाग ने बताया दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में इस तारीख से पड़ेगी सर्दी
इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं कई राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appimage 3मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में अभी कुछ दिन और ठंड का इंतजार करना पड़ेगा. राजस्थान में सर्दी की एंट्री हो चुकी है. IMD के अनुसार आने वाले दिनों में राजस्थान में तापनमान और गिर सकता है, जिससे सर्दी बढ़ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार आज (11 नवंबर 2024) से तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कराईकल में 14 नवंबर तक भारी बारिश की संभावना है. इसे लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है.
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक 10, 11 और 12 नवंबर को पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं कोहरा छाने के आसार जताए हैं. 15 नवंबर के बाद यूपी में ठंड का असर दिखने लगेगा.
12 नवंबर के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से मौसम में और बदलाव की संभावना जताई गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं का आगमना होगा, जिससे कड़ाके की ठंड के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुासर 9 से 11 नवंबर तक बिहार के कई हिस्सों में सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा, इसके बाद आसमान साफ रहेगा. यहां आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -