IMD Weather Forecast: ये मैप बता रहे देशभर के मौसम का हाल, पीले का मतलब आंधी-तूफान, ऑरेंज दे रहा बारिश का अलर्ट
IMD ने देश में आंधी, बिजली चमकने और तेज हवाओं के लिए चेतावनियां जारी की है. आईएमडी ने मैप के जरिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें येलो कलर का मतलब आंधी-तूफान और ऑरेंज कलर का मतलब बारिश के लिए तैयार रहें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह कोच्चि राडार की रीसेंट इमेज है, जिसमें केरल और उसके आसपास के इलाकों में मौसम के बदलाव होने की संभावना दिखा रहा है.
यह रडार तस्वीर वेस्टर्न हिमालयन रीजन, पेनिनसुलर, सेंट्रल और उत्तर भारत सहित देश के कई हिस्सों में आंधी/बिजली की गतिविधियों की संभावना दिखाते हैं.
नागपुर राडार महाराष्ट्र और साउथ मध्य प्रदेश के इलाकों में मौसम के बदलाव होने की संभावना को दिखाता है.
यह तस्वीर गोवा राडार की है, जो नॉर्थ आंतरिक, कर्नाटक और आसपास के क्षेत्रों में बदलाव को दिखाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -