Weather Update: सर्दी ने श्रीनगर में तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड, जानें दिल्ली-NCR और यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक, श्रीनगर में पिछले पांच दशकों में दिसंबर की सबसे ठंडी रात रही, जब तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरविवार (22 दिसंबर) की सुबह श्रीनगर में तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. शीतलहर की तीव्रता इतनी ज़्यादा थी कि डल झील की सतह भी जम गई.
शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ यह श्रीनगर में 1974 के बाद से सबसे ठंडी दिसंबर की रात थी, जब शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था और यह 1891 के बाद से तीसरी सबसे ठंडी रात थी.
इस महीने में श्रीनगर का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 13 दिसंबर 1934 को शून्य से 12.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था.
'चिल्ले कलां' 31 जनवरी 2025 को खत्म हो होगा, लेकिन उसके बाद भी घाटी में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि 40 दिनों की अवधि के बाद 20 दिन की चिल्ले खुर्द (छोटी ठंड) और 10 दिन की चिल्ले-बच्चा (छोटी ठंड) शुरू हो जाएगी.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी घाटी में भीषण शीत लहर की स्थिति को देखते हुए जम्मू में अपने आगामी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में बारिश होने वाली है. बारिश के साथ ही कड़ाके की ठंड भी बढ़ेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के साथ ही अगले पांच से सात दिनों तक शीतलहर चलने की भी संभावना है.
इस बीच, रविवार की सुबह दिल्ली में कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों से मिली तस्वीरों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए.
शहर में शीतलहर से बचने के लिए कई लोगों ने रात आश्रय गृहों में भी शरण ली. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक भी गिरकर 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार सुबह सात बजे एक्यूआई 427 दर्ज किया गया.
राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी तीव्र शीतलहर की स्थिति रही, जहां रविवार को करौली में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -