Weather Update: देश के इन राज्यों में बरस रही आसमानी आफत! जानें यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक क्या है मौसम का हाल
देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. जिस वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा लुढ़क गया है. मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है. आईएमडी ने कहा कि 23 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App21 सितंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम में गर्म और आर्द्र मौसम की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. केवल छुटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है.
राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा. जो इस मौसम के लिए सामान्य है. विभाग के अनुसार शहर अगले छह दिनों तक ‘ग्रीन जोन’ में रहेगा और कोई चेतावनी जारी नहीं की जाएगी. शनिवार (22 सितंबर) को आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है.
इसके बाद राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आने और पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 21 सितंबर से मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. केवल छुटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान में बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है. ऐसे में अगले दो हफ्तों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले 24 घंटों में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, राज्य में गंगा नदी के किनारे बसे करीब 11 जिलों के निचले इलाके हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित हैं. इन जिलों में जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में रहने वाले करीब 5.35 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इन 11 जिलों की कुल 259 ग्राम पंचायतें प्रभावित हैं. भोजपुर और पटना में सबसे ज्यादा 43-43 पंचायतें हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित हुई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -