Rainfall Alert: देशभर में 'जल प्रलय', तस्वीरों में दिख रही तबाही, मौसम विभाग ने अब जारी की ये डराने वाली भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाकों में 12 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. उत्तराखंड में लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कई इलाकों को खाली करा लिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 11 और 12 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्यों में चेतावनी भी जारी की है.
दिल्ली में भी तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. यमुना नदी खतरे के निशान को पार चुकी है. मौसम विभाग ने इस हफ्ते भी राष्ट्रीय राजधानी में ऐसे ही हालात रहने की संभावना जताई है. भारी मानसूनी बारिश के बाद प्रगति मैदान के पास सड़क धंस गई है. साथ ही सीपी, गांधी नगर समेत कई पॉश इलाकों में सड़क स्वीमिंग पूल बन गई है.
इसके अलावा नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा, गुजरात, गोवा, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट है.
पंजाब में भी लगातार तेज बारिश से नदी उफान पर है. बचाव दल के सदस्य बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
मौसम विभाग ने झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान गोवा, कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना जताई है.
गुजरात में भी बारिश आफत बनकर बरस रही है. सड़कें तालाब बन गई हैं. लोगों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -