दिल्ली में कंपाएगी सर्दी, उत्तर भारत के इन राज्यों में होगी बारिश, कोहरे भी बढ़ाएगा परेशानी, IMD ने दी ताजा अपडेट
दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड के चपेट में है. इस बीच आगरा से तस्वीर सामने आई है, जिसमें ताजमहल कोहरे के धुंध में लिपटा नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक सुबह और रात के समय घना कोहरा रहेगा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार इन जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रही. राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ी.
आईएमडी के अनुसार रविवार (7 दिसंबर) को दिल्ली और इससे सटे इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में भी रविवार को तेज ठंड पड़ने के आसार हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रविवार (7 जनवरी) की सुबह कुछ घंटों के लिए घना कोहरा छाया रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर रविवार (7 जनवरी) को शीत लहर पड़ने की संभावना है. तमिलनाडु में रविवार को भारी बारिश की संभावना है. राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 8 से 10 जनवरी के दौरान ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -