Weather Update: बारिश ने मचाई तबाही! कहीं लैंडस्लाइड तो कहीं जलभराव, तस्वीरों में देखें देश के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने उत्तर से दक्षिण तक देश के 25 राज्यों में दो दिन के लिए झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू.कश्मीर, मध्य प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में तेज बारिश की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड में विभाग ने चंबा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग में बारिश की संभावना जताई है. जिसकी वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. तेज बारिश की वजह से सतलज नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से भारी तबाही मची हुई है.
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में बारिश और तूफान के आसार है.
कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं मध्य प्रदेश के 8 जिलों में 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई.
दिल्ली, यूपी, मुंबई में भी बारिश की वजह से जगह जगह पर जलभराव हो गया है. जिसकी वजह से कई हादसे भी हो चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -