Rain Alert: बिहार से राजस्थान, खूब पानी बरसाएंगे आसमान...बारिश से दिल्ली-यूपी में गई 8 लोगों की जान, पढ़ें आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर मानसून के साथ होने वाली बारिश राहत के साथ-साथ आफत लेकर आई है. एक तरफ बारिश की वजह से लोगों को गर्मी और हीटवेव से राहत मिली है तो दूसरी ओर लोगों को जाम और जलजमाव से जूझना पड़ा है. राजधानी के कई हिस्सों में शुक्रवार को हुई बारिश ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमानसून के पहले दिन लगातार तीन घंटे तक दिल्ली में बारिश हुई, जो पिछले 88 सालों में इस महीने हुई सर्वाधिक बारिश है. इसकी वजह से दिल्ली में पांच लोगों की मौत भी हो गई. दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत गिरने से एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई. इस हादसे में छह अन्य लोग घायल भी हो गए.
राजधानी के रोहिणी के प्रेम नगर इलाके में 39 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई, वहीं न्यू उस्मानपुर इलाके में बारिश के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक अंडरपास में जमा बारिश के पानी में डूबने से 20 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई.
मानसून की पहली बारिश ने सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी. दिल्ली के विभिन्न पॉश इलाकों में पानी भर गया जिनमें लुटियंस दिल्ली भी शामिल है. बारिश के चलते हजारों यात्री सड़कों पर फंसे रहे. बारिश के बाद प्रगति मैदान की सुरंग बंद कर दी गई, क्योंकि उसमें पानी भर गया था.
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के खोदना गांव में बारिश के बाद निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई. इस हादसे में छह बच्चे दब गए, जिसमें से तीन की दर्दनाक मौत हुई है. मृतक बच्चे गर्मी की छुट्टियां होने के चलते अपने नानी के घर आए थे. घायल बच्चों का इलाज चल रहा है.
कर्नाटक के मंगलुरु में भारी बारिश के बीच बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिरने के बाद उसके संपर्क में आकर दो ऑटो चालकों की करंट लगने से मौत हो गई. मंगलुरु में बारिश से जुड़ी हुई घटनाओं में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. भारी बारिश के कारण मंगलुरु की सभी नदियां और नाले उफान पर हैं.
मौसम विभाग ने बताया है कि शनिवार (29 जून) को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण एवं गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिलने वाली है.
आईएमडी के मुताबिक, पंजाब, दिल्ली, छत्तीसगढ़, गंगायी पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, तटीय कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, बिहार में तेज हवाओं के साथ गरज और बिजली चमकने की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं.
राजस्थान में 29 जून से दो जुलाई तक जयपुर, भरतपुर संभागों के में कहीं-कहीं भारी एवं कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभागों के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघ-गर्जन, बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -