IN PICS: रामविलास पासवान के सियासी सफर की कुछ खास तस्वीरें
ये तस्वीर 29 जनवरी 2011 की है. तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रामविलास पासवान एक कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वागत कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीब पांच दशक तक भारतीय राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज करने बाद रामविलास पासवान अलविदा कह गए. 8 अक्टूबर 2020 को उन्होंने आखिरी सांस ली और राजनीति में एक गहरा शून्य पैदा हो गया. यहां रामविलास पासवान के सियासी सफर की कुछ तस्वीरें हैं जिनमें उनका अलग-अलग अंदाज दिख रहा है. यह तस्वीर 5 जुलाई, 2011 को ली गई थी. रामविलास पासवान अपना 65 वां जन्मदिन मना रहे हैं.
यह तस्वीर 31 दिसंबर, 2003 को नई दिल्ली में पासवान के निवास पर ली गई थी. इसमें लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिख रही है. पासवान के निधन पर सोनिया गांधी ने शोक जताते हुए कहा कि वह हमेशा सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी के मकसद पर जोर देने के लिए याद किए जाएंगे.
यह तस्वीर 13 अगस्त 2012 को ली गई थी. इस दिन कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी रामविलास पासवान के घर पर इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे. इस तस्वीर में रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान भी दिख रहे हैं. रामविलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि 'देश के गरीब-दलित वर्ग ने एक बुलंद राजनैतिक आवाज खो दी है.'
यह तस्वीर 17 मार्च, 2014 को होली के दिन की है. इस तस्वीर में रामविलास पासवान, अपनी पत्नी रीना पासवान और बेटे चिराग पासवान के साथ होली मनाते दिख रहे हैं.
यह तस्वीर 8 मार्च 2012 को रामविलास पासवान के नई दिल्ली निवास पर में ली गई थी. इस तस्वीर में दिग्गज नेता रामविलास पासवान होली खेलते दिख रह हैं.
यह तस्वीर 3 जून, 2019 इफ्तार पार्टी को दौरान पटना में ली गई थी. इस तस्वीर में रामविलास पासवान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के साथ गले मिलते दिख रहे हैं.
यह तस्वीर 30 मई, 2019 को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह की है. इस तस्वीर में रामविलास पासवान कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. पासवान आठ बार लोकसभा के सदस्य चुने गए. वह वीपी सिंह, एचडी देवे गौड़ा, इन्द्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और वर्तमान में नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे.
यह तस्वीर 27 नवंबर, 2007 की है. इस तस्वीर में रामविलास पासवान, पटना में अपनी पार्टी की संकल्प रैली के दौरान ढोल बजाते दिख रहे हैं. इस रैली के दौरान रामविलास पासवान ने डोर टू डोर कैंपेन किया था.
यह तस्वीर भी 5 जुलाई, 2011 की है. इसमें रामविलास पासवान अपनी पत्नी रीना पासवान और बेटे चिराग पासवान के साथ दिख रहे हैं. इस दिन पासवान अपना 65 वां जन्मदिन मना रहे थे.
यह तस्वीर 2 जून, 2010 को पटना में ली गई थी. इस तस्वीर में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद लालू प्रसाद, रामविलास पासवान से मिले थे. लालू यादव ने पासवान के निधन पर कहा, “रामविलास भाई के असामयिक निधन का दुःखद समाचार सुन अति मर्माहत हूं. विगत 45 वर्षों का अटूट रिश्ता और उनके संग लड़ी तमाम सामाजिक, राजनीतिक लड़ाइयां आंखों में तैर रही है. रामविलास भाई, आप जल्दी चले गए. इससे ज़्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -