In Pics: कोरोना संकट की वजह से तमाम मस्जिदें बंद, लॉकडाउन में ईद का रंग फीका
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं. यह विशेष पर्व करुणा, भाईचारे और सौहार्द की भावना को आगे बढ़ाए. सभी स्वस्थ और समृद्ध हों.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिए देश में लॉकडाउन लागू हैं और मस्जिदों समेत तमाम धार्मिक स्थल बंद हैं. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से घर पर ही ईद की नमाज अदा करने का आग्रह किया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि यह विशेष पर्व करुणा और सौहार्द की भावना को आगे बढ़ाएगा.
30 दिन के रोजे के बाद ईद-उल-फितर खुशियों का पैगाम लेकर आता है. ईद में मुसलमान अल्लाह का शुक्रिया अदा इसलिए भी करते हैं कि उन्होनें महीने भर रोजे रखने की शक्ति दी.
दुनियाभर के मुसलमानों के लिए ईद खुशी का सबसे बड़ा दिन माना जाता है.
ये दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि पूरे रमज़ान में रोज़े रखने के बाद ये दिन मुसलमानों के लिए अल्लाह की तरफ से एक तोहफा है.
कोरोना संकट के बीच देशभर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. सभी एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं. पूरे देश में इस मौके पर जश्न का माहौल है. हालांकि लॉकडाउन की वजह से लोग एक दूसरे से मेल-जोल नहीं कर रहे हैं. सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -