In Pics: देश में ऐसे मन रहा है होली का जश्न, देखें होलिका दहन से लेकर रंगों के खेल तक की तस्वीरें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को होली के पर्व की शुभाकामनाएं देते हुए सुख शांति की कामना की. शाह ने कहा, ''समस्त देशवासियों को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों को होली के पर्व की शुभाकामनाएं दीं. हालांकि, उन्होंने साथ ही लोगों को कोरोना से सावधान रहने की नसीहत भी दी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को होली के त्योहार की शुभाकामनाएं दी. होली की शुभाकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे.''
कोरोना संक्रमण के कारण होली के त्योहार को लोग इस बार सावधानी के साथ मना रहे हैं. सरकार की तरफ से भी इस त्योहार को मनाने को लेकर कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.
होली का त्योहार लोगों के दिलों में खुशी और फिजाओं में रंग भर देता है. होली के दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियां मनाते और होली की शुभकामनाएं देते हैं.
देशभर में लोगों ने रंग और गुलाल से जमकर होली खेली. एक दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर होली की शुभाकामनाएं दीं.
होली से एक दिन पहले छोटी होली मनाई जाती है. इसे होलिका दहन भी कहा जाता है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ जोड़ कर देखा जाता है.
देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच लोगों ने होली का जश्न मनाया. सुबह से ही लोगों में होली को लेकर ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -