एक्सप्लोरर
Tourist Visa Resume: कोरोना के चलते टूरिस्ट वीजा पर डेढ़ साल से रोक, सरकार जल्द शुरू करने पर कर रही विचार- Pics
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/523e98d44ac45360ad9c1eaed7b6e000_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ताजमहल (फाइल तस्वीर)
1/5
![Tourist Visa Resume: देश में कोरोना के मामलों में भारी कमी आने के बाद अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए केन्द्र सरकार बहुत जल्द दोबारा टूरिस्ट वीजा शुरू करने पर विचार कर रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/767c582413d024bb2367f46973116149c7d0e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Tourist Visa Resume: देश में कोरोना के मामलों में भारी कमी आने के बाद अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए केन्द्र सरकार बहुत जल्द दोबारा टूरिस्ट वीजा शुरू करने पर विचार कर रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है.
2/5
![गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि चीजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके साथ ही, गुरूवार को गृह सचिव की अध्यक्षता में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बैठक बुलाई है, ताकि टूरिस्ट वीजा दोबारा शुरू करने पर चर्चा की जा सके. अधिकारी ने बताया कि यह चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और सुविधानुसार सभी लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. सरकार सिर्फ वैक्सीन ले चुके लोगों के लिए ही टूरिस्ट वीजा के आवेदन को स्वीकार करने की इजाजत देगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/29b0c8b5e61747714975458f8862b838220a0.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि चीजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके साथ ही, गुरूवार को गृह सचिव की अध्यक्षता में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बैठक बुलाई है, ताकि टूरिस्ट वीजा दोबारा शुरू करने पर चर्चा की जा सके. अधिकारी ने बताया कि यह चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और सुविधानुसार सभी लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. सरकार सिर्फ वैक्सीन ले चुके लोगों के लिए ही टूरिस्ट वीजा के आवेदन को स्वीकार करने की इजाजत देगी.
3/5
![टूरिस्ट वीजा पर मार्च 202 से ही रोक है, जिस दिन लॉकडाउन के एलान किया गया था. हालांकि, बाद में अन्य तरह के वीजा, जैसे- बिजनेस, रोजगार और अन्य को छूट दी गई लेकिन टूरिस्ट वीजा पर अभी तक रोक लगी हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/3a880ede69d4fcafe667cf9da2aa4d8bf8c23.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टूरिस्ट वीजा पर मार्च 202 से ही रोक है, जिस दिन लॉकडाउन के एलान किया गया था. हालांकि, बाद में अन्य तरह के वीजा, जैसे- बिजनेस, रोजगार और अन्य को छूट दी गई लेकिन टूरिस्ट वीजा पर अभी तक रोक लगी हुई है.
4/5
![कई खाड़ी देशों ने टूरिस्ट वीजा दोबारा शुरू कर दिया है. टूरिस्ट वीजा पर रोक से पहले हर महीने करीब 7 से 8 लाख पर्यटक भारत आते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/7a0f949e933b1ad0a754385e2569cd8682600.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई खाड़ी देशों ने टूरिस्ट वीजा दोबारा शुरू कर दिया है. टूरिस्ट वीजा पर रोक से पहले हर महीने करीब 7 से 8 लाख पर्यटक भारत आते थे.
5/5
![भारत में बुधवार को 27 हजार 176 नए कोरोना के मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 284 लोगों की मौत हुई. देश में सक्रिय कोरा के मामले साढ़े तीन लाख से नीचे आ चुके हैं. लगातार 80वें दिन रोजाना के मामले 50,000 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. कोविड-19 ने पर्यटन क्षेत्र पर बुरा असर डाला है. इसकी वजह से लोगों की नौकरियां चल गई और होटल और रेस्टुरेंट्स को बंद करना पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/1410452001088249678dc453534bd8d576cd6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारत में बुधवार को 27 हजार 176 नए कोरोना के मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 284 लोगों की मौत हुई. देश में सक्रिय कोरा के मामले साढ़े तीन लाख से नीचे आ चुके हैं. लगातार 80वें दिन रोजाना के मामले 50,000 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. कोविड-19 ने पर्यटन क्षेत्र पर बुरा असर डाला है. इसकी वजह से लोगों की नौकरियां चल गई और होटल और रेस्टुरेंट्स को बंद करना पड़ा.
Published at : 15 Sep 2021 10:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)