MH 60R Commissioned: नाइट विजन इक्विपमेंट, हेलफायर मिसाइलें... दुश्मन की पनडुब्बियों के लिए काल बनेगा 'रोमियो', INS गरुड़ पर हुआ कमीशन; Photos
INAS 334 'सीहॉक्स', भारतीय नौसेना की पहली MH 60 आर स्क्वाड्रन को बुधवार को INS गरुड़ कोच्चि में नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की उपस्थिति में शामिल किया गया. कैप्टन एम अभिषेक राम MH 60 आर नेवल एयर स्क्वाड्रन की कमान संभालेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत ने अमेरिका से MH-60 रोमियो हेलिकॉप्टर की डील की है. इस डील के तहत 2.6 अरब डॉलर की कीमत में 24 MH 60 रोमियो हेलिकॉप्टर खरीदे जाने हैं. इन्हें अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है.
अमेरिका से खरीदे गए ये हेलिकॉप्टर नौसेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ब्रिटेन में बने सी किंग हेलिकॉप्टर की जगह लेंगे. इन हेलिकॉप्टर के शामिल होने के बाद इंडियन नेवी की सतह और एंटी सबमरीन ऑपरेशन में सफलता और बढ़ेगी. ये हेलिकॉप्टर INS गरुड़ से ऑपरेट किए जाएंगे.
MH-60 रोमियो हेलिकॉप्टर में कई मोड वाले रडार, नाइट विजन इक्विपमेंट, हेलफायर मिसाइलें और एमके 54 टॉरपीडो और रॉकेट लगे हैं, जो दुश्मन की सबमरीन को पलक झपकते ही तबाह करने की क्षमता रखता है.
2002 मे अमेरिकी नौसेना ने MH-60S हेलिकॉप्टर को शामिल किया था. यह अपनी सतह-विरोधी युद्ध क्षमताओं के लिए जाना जाता है. रोमियो वैरिएंट सी हॉक श्रृंखला का हिस्सा है और इसमें डिजिटल कॉकपिट कॉमन है, जिससे पायलटों के लिए MH-60R/S दोनों को संचालित करना आसान हो जाता है. इन हेलिकॉप्टर्स की रेंज 700-800 किलोमीटर है.
ये हेलिकॉप्टर सबमरीन और सतह से संचालित युद्ध कौशल से निपटने, तलाश और बचाव, चिकित्सीय आपात-स्थिति में सहायता देने में सक्षम हैं. भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप कड़े परीक्षण के बाद ही इन हेलिकॉप्टरों को नौसेना में शामिल करने का फैसला किया गया है. ये हेलीकॉप्टर अत्याधुनिक हथियारों, सेंसरों और अन्य सुविधाओं से युक्त हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -