पॉलिटिकल फंडिंग पर देशभर में IT का बड़ा एक्शन, तस्वीरों से जानें कहा-कहां हो रही आयकर विभाग की छापेमारी
टैक्स चोरी और पॉलिटिकल फंडिंग के मामले में आयकर विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर के 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है. दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और राजस्थान जैसे राज्यों में आईटी की टीमें पहुंचीं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में टैक्स चोरी को लेकर कई कारोबारियों पर छापेमारी हो रही है. राजनीतिक फंडिंग को लेकर भी इनकम टैक्स दिल्ली में एक्शन में है.
राजस्थान में मिड डे मील में कमाई करने वालों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और मिड डे मील कारोबारी समूह पर आयकर छापा पड़ा है.
मंत्री राजेंद्र यादव की कोट पुतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है. कुल 53 जगहों पर अब तक आईटी की टीमें पहुंचीं हैं. करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी आयकर रेड में शामिल हैं.
100 वाहनों का भी आयकर रेड में इस्तेमाल किया जा रहा है. जयपुर जिले के कोटपुटली में भी छापेमारी की गई है. आईटी अधिकारियों ने CRPF के जवानों को भी सुरक्षा के लिए साथ लिया है. राजस्थान के साथ दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड में भी छापेमारी चल रही है.
बेंगलुरु में भी आईटी छापेमारी की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां के मनिपाल ग्रुप पर भी IT का छापा पड़ा है. बेंगलुरु में 20 से ज्यादा जगहों पर IT की तलाश जारी है, सभी पर टैक्स चोरी का आरोप है. मिड डे मिल घोटाला मामले में मुंबई में भी इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. यहां IT की टीमें 4-5 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. IT सूत्रों ने बताया कि छापेमारी तब की जा रही है जब IT विभाग को कुछ स्पेसिफिक जानकारी मिली थी. फिलहाल IT विभाग लोकेशन डिस्क्लोज नहीं करना चाह रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -