मुंह पर मास्क, टी शर्ट के पीछे किस देश का झंडा लेकर विराट कोहली के कंधे से लटका फैन?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल मैच के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए एक दर्शक विराट कोहली से मिलने के लिए जबरन मैदान में घुस गया. दर्शक ने फिलिस्तीन का झंडा हाथ में लिया हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनरेंद्र मोदी स्टेडियम के क्रिकेट मैदान पर अचानक पहुंचे इस शख्स को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. शख्स ने मुंह पर मास्क लगाकर और फिलिस्तीन का समर्थन करने वाली टी शर्ट पहनी थी. टी शर्ट पर स्टॉप बॉम्बिंग फिलिस्तीन और फ्री फिलिस्तीन का स्लोगन भी लिखा दिखा.
शख्स ने मैदान में घुसने के बाद विराट कोहली के पास पहुंचकर उनके कंधे पर हाथ रखा. इस दौरान वह उनके कंधे पर लटक गया. ये देखकर मैदान में तैनात सुरक्षाकर्मी उसको पकड़कर बाहर ले गए.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के दौरान मैदान में घुसने वाले शख्स को अहमदाबाद की चांदखेड़ा पुलिस ने पकड़ लिया है और उसको थाने लाया गया है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम के सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में घुसने वाले शख्स ने कहा, मेरा नाम जॉन है...मैं ऑस्ट्रेलिया से हूं. मैं विराट कोहली से मिलने के लिए (मैदान में) घुसा था. मैं फिलिस्तीन का समर्थन करता हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -