Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अब तक कैसे-कैसे परिधान में नजर आए पीएम मोदी, तस्वीरों में देखिए
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लगातार 9वीं बार तिरंगा झंडा फहराया. उन्होंने करीब 82 मिनट तक किया राष्ट्र को संबोधित. पीएम मोदी आसमानी जैकेट और सफेद रंग के कुर्ते और पायजामे में दिखे. उन्होंने तिरंगे के कलर वाली पगड़ी पहनी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने लाल किले पर झंडा फहराने से पहले आज राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला को पूरी तरह से सजाया गया. दिल्ली पूरे भारत में आजादी का जश्न है.
साल 2021 में पीएम नरेंद्र मोदी 8वीं बार लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराए थे. इस साल मोदी नीले कलर की जैकेट और सफेद कुर्ते में देखे. इस साल उनकी पगड़ी का पट्टीदार लाल रंग के साथ केसरिया था.
साल 2020 में पीएम मोदी ने आधी आस्तीन के कुर्ते के साथ केसरिया रंग की पगड़ी पहनी थी.
साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर आधी आस्तीन के कुर्ते, पायजामे और केसरिया बॉर्डर वाले उपरने के साथ नजर आए. इस बार भी प्रधानमंत्री की पगड़ी का रंग अलग था. उन्होंने पीले, लाल और हरे रंग से बनी लहरिया पैटर्न वाली पगड़ी पहनी थी.
साल 2018 में पीएम मोदी ने पूरी आस्तीन का कुर्ता पायजामा और इसके साथ ही में उन्होंने एक उपरना भी ले रखा था. इस साल प्रधानमंत्री ने गहरे केसरिया और लाल रंग की पगड़ी पहनी.
साल 2017 में प्रधानमंत्री अपने ट्रेडमार्क हाफ आस्तीन वाले कुर्ते में नजर आए. इस साल पीएम ने चमकदार लाल और पीले रंग की पगड़ी पहनी थी. इस पगड़ी में पीछे की तरफ लंबा कपड़ा निकला हुआ था.
साल 2016 में प्रधानमंत्री सादे कुर्ते और चूड़ीदार पायजामे में नजर आए. इसके साथ ही लाल-गुलाबी और पीले रंग का राजस्थानी साफा बांधे दिखे.
साल 2015 में पीएम मोदी लाल किले पर क्रीम कलर के कुर्ते और सफेद रंग के चूड़ीदार पायजामे में नजर आए. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने खादी रंग की जैकेट भी पहनी थी. इस साल भी प्रधानमंत्री पगड़ी में नजर आए. पीएम ने नारंगी रंग का बंधानी साफा बांधा, जिस पर लाल और हरे रंग की पट्टियां मौजूद थीं
साल 2014 में पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर सफेद रंग के आधी बांह वाले खादी कुर्ते और चूड़ीदार पायजामे में दिखे थे. इसके साथ ही उन्होंने भगवा और हरे रंग का जोधपुरू बंधेज साफा भी बांधा हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -