एक्सप्लोरर
Independence Day 2022: लाल किले से PM नरेंद्र मोदी ने फहराया 9वीं बार राष्ट्रध्वज, देखें कार्यक्रम की तस्वीरें
15 अगस्त 2022 यानी आज पूरा देश भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर लाल किले से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा फहराया जा रहा है.

पीएम मोदी
1/9

भारत आज आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने नौवीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह ट्वीट कर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
2/9

उन्होंने तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित किया. ये उनका लाल किले से उनका 9वां भाषण है. उन्होंने कहा कि आज विश्व के कोने-कोने में भारत का तिरंगा आन, बान, शान से लहरा रहा है. आज का ये दिन ऐतिहासिक है.
3/9

पीएम ने कहा कि आज नए संकल्प और नई साह के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है. आजादी के जंग में गुलामी का पूरा काल खंड संघर्ष में बीता है. हिंदुस्तान का कोई कोना ऐसा नहीं था जहां के लोगों ने सैकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो.
4/9

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के हर कोने में उन सभी महापुरुषों को याद करने का प्रयास किया गया, जिनको किसी न किसी कारणवश इतिहास में जगह न मिली, या उनकों भुला दिया गया था.
5/9

प्रधानमंत्री ने संबोधन में कहा कि साल 2014 में देश की जनता ने मुझे जिम्मेदारी दी थी. मैं आजादी के बाद पैदा हुआ पहला व्यक्ति था जिसे लाल किले से लोगों को संबोधित करने का मौका मिला.
6/9

आज देश ने खोज खोज कर ऐसे वीरों, महापुरुषों, बलिदानियों, सत्याग्रहियों को याद किया, नमन किया.
7/9

लाल किले पर चल रहे इस कार्यक्रम में दुनियाभर से कई वीआईपी/वीवीआईपी, विशेष आमंत्रित लोग, एनसीसी के कैडेट और अन्य लोग मौजूद हैं.
8/9

कार्यक्रम में मौजूद VVIP काफिले के लिए खास सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इनकी गाड़ियों के अलग रास्ते तय करने के साथ आपात स्थिति से निपटने की भी पुख्ता तैयारियां हैं.
9/9

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि मैं इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी भारतीयों और भारत से प्यार करने वालों को बधाई देता हूं. आज नए संकल्प के साथ नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने का दिन है.
Published at : 15 Aug 2022 08:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
गुजरात
बॉलीवुड
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion