India 75th Republic Day: गणतंत्र दिवस की परेड में दिखेंगे रामलला, कैसी होगी झांकी, आप भी देख लें
इस साल गणतंत्र दिवस परेड की झांकियों में अयोध्या की विरासत देखने को मिलेगी. रामलला को दर्शाने वाली मूर्तियां झांकियों के आकर्षण का केंद्र होगा. उत्तर प्रदेश की झांकी में कर्तव्य पथ पर भगवान राम के बाल स्वरूप का दर्शन हो सकेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरामलला की झांकी में कलश के साथ दो साधुओं को दिखाया जाएगा. गणतंत्र दिवस की परेड का लोगों में गजब उत्साह होता है. इस बार यूपी की झांकी में रामलला आकर्षण का केंद्र होंगे. राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के ठीक पीछे ट्रेलर पर दो साधुओं को दिखाया जाएगा.
भगवान राम का दर्शन करने के लिए अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वालों को यूपी की विशेष झांकी देखने को मिलेगी. गणतंत्र दिवस की परेड में रामलला की मूर्ति को दर्शाने वाली झांकी प्रदर्शित की जाएगी.
इस साल गणतंत्र दिवस परेड की झांकियों में अयोध्या की विरासत देखने को मिलेगी. रामलला को दर्शाने वाली मूर्तियां झांकियों के आकर्षण का केंद्र होगा. उत्तर प्रदेश की झांकी में कर्तव्य पथ पर भगवान राम के बाल स्वरूप का दर्शन हो सकेगा.
गणतंत्र दिवस के लिए थल सेना, नौसेना और वायु सेना की टुकड़ियां कर्तव्य पथ पर मार्च करने के लिए तैयार हैं. 75 वां गणतंत्र दिवस परेड विकसित भारत, नारी शक्ति और आत्मनिर्भरता पर केंद्रित होगा. गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार तीनों सेनाओं की महिला टुकड़ी भी दमखम दिखाने को तैयार है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी राममय नजर आएगी.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है. रामलला शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच गर्भगृह में विराजमान हुए. राम मंदिर उद्घाटन के बाद भक्तों का उत्साह चरम पर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -