India: इंडिया के नक्शे से जुड़ी ये बात नहीं जानते होंगे आप, फैलाव के लिए तैयार हो रहा प्लान!
इंडिया का एक्सक्लूसिव इनॉमिक जोन (ईईजेड) भी है. यह अंडमान और निकोबार से लेकर देश की तटीय रेखा तक होता है. यही भारत का असल नक्शा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमान लीजिए कि कल को भारत के एक्सक्लूसिव इकनॉमिक जोन में कोई बड़ा प्राकृतिक संसाधन निकल आता है, तब उस पर सिर्फ भारत का अधिकार होगा.
एक्सपर्ट्स की मानें तो इंडिया का ईईजेड को आने वाले समय में और फैलाने का प्लान है. यानी इसका और विस्तार होगा, जो देश के लिए अहम हो सकता है.
हालांकि, यह इतना सरल नहीं है. यह थोड़ी लंबी और पेंचदा प्रोसेस है. कानूनी तौर पर संयुक्त राष्ट्र से मंजूरी लेकर भारत ईईजेड का फैलाव कर सकता है.
हालांकि, यह इतना सरल नहीं है. यह थोड़ी लंबी और पेंचदा प्रोसेस है. कानूनी तौर पर संयुक्त राष्ट्र से मंजूरी लेकर भारत ईईजेड का फैलाव कर सकता है.
जानकारी के लिए बता दें कि विश्व में जिन मुल्कों की तटीय रेखा होती है और उनकी सीमा किसी महासागर/वॉटर बॉडी से लगती है तब वह ईईजेड होता है.
देश के टेरिटोरियल सी (प्रादेशिक सागर) से 200 एनएम आगे तक जो हिस्सा होगा, वह ईईजेड माना जाएगा. यह बढ़कर भविष्य में 350 एनएम हो सकता है.
दुनिया में कुल 14 ऐसे देश हैं, जिनके ईईजेड में समय के साथ विस्तार हुआ. ऐसे देशों में ऑस्ट्रेलिया, जापान, रूस, न्यूजीलैंड, चीन और अन्य शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -