Sonobuoy: समंदर के अंदर भारत का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे चीन और पाकिस्तान, भारतीय सेना के पास आ रहा खास यंत्र
अमेरिका ने भारत को एंटी सबमरीन वॅार फेयर सोनोबॅाय देने की डील की है. जल्द ही भारतीय नौसेना में सोनोबॉय शामिल हो जाएंगे. इस डील से चीन और पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत और अमेरिका ने करीब 442 करोड़ की डील की है. इस डील की तहत अमेरिका भारत को एनएसएसजी, 53 जी हाई एल्टीट्यूड एंटी सबमरीन वॅार फेयर सोनोबॅाय भी देगा.
सोनोबॅाय एक बहुत खास और एडवांस तरह का यंत्र है. इसके जरिए समुद्र के नीचे और ऊपर चलने वाले जहाज या पनडुब्बी को डिटेक्ट करके उसकी लोकेशन या मूवमेंट का पता लगाया जा सकता है.
सोनोबॅाय को पानी के अंदर हेलीकॅाप्टर, सी गर्डियन या ड्रोन की मदद से पानी के अंदर छोड़ दिया जाता है. इसे पैराशूट के जरिए समुद्र में गिराया जाता है.
समुद्र में गिरते ही सोनोबॅाय का एक हिस्सा पानी के ऊपर तैरता है और दूसरा पानी के अंदर कुछ मीटर की गहराई से एक तार के जरिए जुड़ा रहता है.
सोनोबॅाय एक रेडियो सिगनल की तरह काम करता है. यह दुश्मन के जहाज या पनडुब्बी की आवाज को डिटेक्ट करके हेलीकॅाप्टर, सी गर्डियन ड्रोन या किसी भी सिगनल रिसीवर विमान को उसके मौजूद होने की पूरी जानकारी दे सकता है.
इसके अलावा, भारत और अमेरिका के बीच एक खास तरह के सोनोबॉय को लेकर भी बात चल रही है. खास तरह के सोनोबॉय में कई टेक्नीकल मॉडिफिकेशन हैं, जिनकी भारत ने अमेरिका से मांग की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -