एक्सप्लोरर
LA PEROUSE Exercise: भारत-अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान....हिंद प्रशांत महासागर में उतरीं सैन्य ताकतें, चीन के होश उड़ाने के लिए काफी
LA PEROUSE: हिंद-प्रशांत महासागर में चीन के बढ़ते दखल के बीच भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जापान और यूनाइटेड किंगडम ने मल्टीलैटरल कोऑपरेशन एक्सरसाइज 'ला पेरोस' में भाग लिया.

ला पेरोस अभ्यास (फोटो- indian navy)
1/6

मल्टीलैटरल कोऑपरेशन एक्सरसाइज 13 और 14 मार्च को हुई थी. ला पेरोस का तीसरा एडिशन इंडो-पैसिफिक में आयोजित किया गया.
2/6

भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह मल्टीलेटरल कोऑपरेशन एक्सरसाइज ला पेरोस फ्रांसीसी नौसेना आयोजित करती है.
3/6

फ्रांस नौसेना से शुरू किया गया मल्टीलेटरल कोऑपरेशन एक्सरसाइज का फर्स्ट एडिसन 2019 में आयोजित किया गया था.
4/6

इससे पहले एडिशन में ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका की नौसेना शामिल हुई थी.
5/6

ला पेरोस का दूसरा एडिशन 2021 में आयोजित किया गया था, जिसमें भारतीय नौसेना पहली बार शामिल हुई थी.
6/6

जानकारी के मुताबिक ला पेरोस अभ्यास एक मल्टीलेटरल कोऑपरेशन एक्सरसाइज है, जिसका उद्देश्य भाग लेने वाले देशों के बीच आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देना है.
Published at : 16 Mar 2023 01:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
पंजाब
विश्व
टेलीविजन
Advertisement
