G 20 Presidency: जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर ASI ने स्मारकों को किया रोशन, देखें तस्वीरें
भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने के अवसर पर केंद्र की तरफ से संरक्षित स्मारकों को गुरुवार (1 दिसंबर) से एक सप्ताह के लिए रोशन किया जाएगा, जिनमें यूनेस्को विश्व विरासत सूची के स्मारक भी शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअधिकारियों ने यह जानकारी दी कि जी-20 की पहली बैठक दिसंबर के पहले सप्ताह में उदयपुर में होगी जब जी-20 के शेरपा मिलेंगे.
जी-20 की अध्यक्षता मिलने के अवसर पर दिल्ली स्थित लाल किला पर भी जी-20 लोगो को रोशन किया गया.
भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने के उपलक्ष्य में स्मारकों को रोशनी से जगमग करने की शुरुआत कर दी गई है. इसमे मध्य प्रदेश के सांची स्तूप को भी जगमगा दिया गया.
भारत के तरफ से G20 की अध्यक्षता संभालने के अवसर पर आज कोलकाता में करेंसी बिल्डिंग को भी जगमगाया गया.
भारत ने G20 प्रेसीडेंसी मिलने के बाद 100 केंद्रीय संरक्षित स्मारकों पर G20 लोगो को कोलकाता के मेटकाफ हॉल को रोशन किया गया
भारत में आयोजित होने वाले जी 20 समिट 2023 के लोगो को मामल्लपुरम में स्थित कृष्ण की बटर बॉल पत्थर पर भी लोगो को प्रदर्शित किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -