India In Pics: तस्वीरों में देखिए इस हफ्ते का भारत
इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 10वीं बार लाल किले से ध्वजारोहण किया. पीएम मोदी चौथे प्रधानमंत्री हैं, जो 10 सालों से इस परंपरा को निभा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य मंत्री अजय भट्ट और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 14 अगस्त को नई दिल्ली में सब्जी विक्रेता रामेश्वर को सपरिवार लंच पर बुलाया था. इस दौरान उन्होंने रामेश्वर और उनके परिवार के लिए खाना परोसा और उनके साथ खाया. साथ ही उन्होंने रामेश्वर की परेशानियां भी सुनी. ये वही सब्जी विक्रेता हैं, जिनका टमाटर के दाम बढ़ने के दौरान वीडियो वायरल हुआ था.
15 अगस्त, 2023 को देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले लाल किले की तस्वीरें सामने आई थीं.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 77वें स्वतंत्रता दिवस की सुबह पूरे रेड रोड को सजाया गया था. इस दौरान कोलकाता पुलिस ने मोटरसाइकिल पर प्रदर्शन कर साहस दिखाया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17 अगस्त को कोलकाता में हुगली नदी के तट पर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) सुविधा में एक उन्नत स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस विंध्यगिरि को लॉन्च किया.
भारत की स्टार महिला स्प्रिंटर दुती चंद पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने चार साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतियोगिता से बाहर प्रतिबंधित पदार्थ के लिए किए गए दो डोप परीक्षणों में विफल होने की वजह से दुती के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
18 अगस्त को आगरा में वायु सेना स्टेशन पर मीडिया आउटरीच, आपसी समझ बढ़ाने और भविष्य के सहयोग को मजबूत करने के लिए आईएएफ की तरफ मीडिया ओरिएंटेशन कैप्सूल का आयोजन हुआ.
गुजरात के गांधीनगर में 18 अगस्त को जी-20 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया.
18 अगस्त को नई दिल्ली में दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय की तरफ से मॉस्क्विटो टर्मिनेटर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद नागरिक कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर कीटनाशक का छिड़काव किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -