In Pics: तस्वीरों में देखिए कैसा रहा इस हफ्ते का भारत
पीएम मोदी जी7 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंचे और वहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को शांति के लिए याद किया, और उनकी एक प्रतिमा का अनावरण भी किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी जी7 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंचे और वहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को शांति के लिए याद किया, और उनकी एक प्रतिमा का अनावरण भी किया.
कानून मंत्री के पद से हटाकर अर्जुन राम मेघवाल को पृथ्वी विज्ञान विभाग का मंत्री नियुक्त किया गया है. रिजिजू ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, नहीं उनको कोई सजा नहीं दी गई है, पीएम मोदी उनको जो भी जिम्मेदारी देंगे वह उसका बखुबी निर्वहन करेंगे.
प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार (19 मई) को न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता कल्पति वेंकटरमन विश्वनाथन को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के तौर पर पद की शपथ दिलाई.
इस हफ्ते विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन से मुलाकात की. उन्होंने कहा, भारत-स्वीडन संबंधों को मजबूत करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को महत्व देता है.
कई दिनों तक चली अनिश्चितता पर विराम लगाते हुए पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने घोषणा करते हुए कहा, डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होने के साथ अगले लोकसभा चुनाव तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर भी बने रहेंगे.
कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम पद की घोषणा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दोनों से मुलाकात कर उनके साथ यह तस्वीर जारी किया है.
मणिपुर में हुई हिंसा के बाद सुरक्षा एजेंसियां लगातार राज्य के इलाकों में गश्त कर रही हैं और वहां के स्थानीय नागरिकों से बात कर सामान्य जन-जीवन बहाल करने की कोशिशें कर रही हैं.
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में इन दिनों सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है. इसके पीछे के कारण राज्य में होनी वाली जी20 की बैठक को बताया जा रहा है.
जी20 की संभावित बैठक को लेकर श्रीनगर में एनएसजी कमांडो को भी तैनात किया गया है, ताकि पाकिस्तान की किसी भी साजिश को नाकाम किया जा सके.
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से शादी कर ली है. गुरुद्वारे में उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की गई हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट वापस ले लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -