चांद पर पहुंचा इंडिया, ब्रिक्स समिट में पीएम मोदी, हिमाचल में तबाही...तस्वीरों में देखिए इस हफ्ते का भारत
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार (23 अगस्त 2023) को अंतरिक्ष क्षेत्र में इतिहास रचते हुए चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान से लैस लैंडर मॉड्यूल की सॉफ्ट लैंडिग में सफलता हासिल की. भारतीय समयानुसार शाम करीब छह बजकर चार मिनट पर इसने चांद की सतह को छुआ. इसके साथ ही भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला दुनिया का पहला और चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने गुरुवार (24 अगस्त 2023) को कहा कि चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान का लैंडर विक्रम चंद्रमा की सतह पर चिह्नित क्षेत्र पर उतरा. सोमनाथ ने कहा, 'लैंडर चिह्नित स्थान पर सही से उतरा. लैंडिंग स्थल को 4.5 किमी गुणा 2.5 किमी के रूप में चिह्नित किया गया था. मुझे लगता है कि उस स्थान पर, और उसके सटीक केंद्र की पहचान उतरने के स्थल के रूप में की गई थी. यह उस बिंदु से 300 मीटर के दायरे में उतरा. इसका मतलब है कि यह लैंडिंग के लिए चिह्नित क्षेत्र के अंदर है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहान्सबर्ग गये थे. इस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक की. दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, ऊर्जा, संपर्क और आतंकवाद विरोधी क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनान में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत एथेंस में अज्ञात सैनिकों के मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ की. पिछले 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूनान की यह पहली यात्रा है. यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर ग्रीस पहुंचे.
वह दक्षिण अफ्रीका से यहां यूनान की राजधानी पहुंचे. दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और विश्व के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं, ताकि उनके देशों के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत बनाया जा सके. यूनान के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्रिटिस ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के दौरे पर हैं. 53 वर्षीय गांधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर लद्दाख पहुंचे। भीड़ ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारे लगाए.
हिमाचल प्रदेश इन दिनों बारिश से प्रभावित है जिस वजह से हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन हो रहा है. गुरुवार (24 अगसत् 2023) को कुल्लू जिले में कई इमारतें ढह गईं और मंडी जाने वाली सड़क अवरुद्ध होने के चलते सैकड़ों यात्रियों को राहत शिविरों की शरण लेनी पड़ी.
प्रज्ञानानंदा को बाकू में हुए फिडे विश्व कप फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने टाइब्रेक में हराया. मीडिया से बातचीत में बाकू ने कहा, फाइनल में पहुंचकर बहुत अच्छा लगा. मैं आज जीत नहीं सका लेकिन शतरंज में यह चलता है. उन्होंने कहा,‘ यह खेल के लिये अच्छा है. मुझे खुशी है कि इतने लोग इसे देख रहे हैं. इतने बच्चे देखने आ रहे हैं. इससे और लोग शतरंज खेलने को प्रेरित होंगे.
पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -