IN Pics: तस्वीरों में देखिए इस हफ्ते का भारत
नए संसद भवन का उद्घाटन रविवार को होगा. इस समारोह की शुरुआत सुबह-सुबह हवन और सर्व-धर्म प्रार्थना के साथ शुरू होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में औपचारिक उद्घाटन करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा. उन्होंने नवनिर्मित परिसर का एक वीडियो भी साझा किया. मोदी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने ‘वॉयसओवर’ के साथ वीडियो साझा करने का भी आग्रह किया.
नए संसद भवन में सेंगोल की भी स्थापना की जाएगी. दक्षिण भारत में सेंगोल को रखना सत्ता धारण करने का प्रतीक माना जाता है, और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताया, देश की आजादी के समय सेंगोल का उपयोग सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में किया गया था.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा तमिलनाडु के एक पवित्र शैव मठ ने भारत की स्वतंत्रता के प्रतीक के तौर पर पंडित (जवाहरलाल) नेहरू को एक पवित्र राजदंड दिया था, लेकिन इसे चलते समय सहारा देने वाली छड़ी की तरह बताकर किसी संग्रहालय में भेज दिया था.
श्रीनगर में तीसरी जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (टीडब्ल्यूजी) की 22 मई से 24 मई के बीच बैठक हुई थी. इस बैठक के दौरान जी-20 के सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने सतत विकास लक्ष्यों और जी-20 पर्यटन मंत्रियों के घोषणापत्र को पूरा करने के माध्यम के रूप में पर्यटन के लिए जीओए रोडमैप पर अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव दिये थे.
इस बैठक में जम्मू कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन पर्यटन, डिजिटलीकरण, कौशल, पर्यटन एमएसएमई और स्पॉट शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ये पांच प्राथमिकताएं पर्यटन क्षेत्र में बदलाव में तेजी लाने और वर्ष 2023 के सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने के लिहाज से अहम हैं.
कर्नाटक में नव-गठित कांग्रेस नीत सरकार के सीएम सिद्धारमैया ने सीएम पद की शपथ ग्रहण करने के बाद दिल्ली आकर पार्टी आलाकमान से मुलाकात की. सिद्धारमैया कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी स मुलाकात की.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने महाराष्ट्र में विपक्षी एकता के लिए और दिल्ली में उनकी सरकार के खिलाफ लाए गए केंद्र के अध्यादेश के लिए एनसीपी नेता शरद पवार से राज्यसभा में अपने लिए समर्थन की मांग की.
भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट करियर आईएनएस विक्रांत पर पहली बार रात में मिग-29के फाइटर जेट की लैंडिंग कराई गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे पर गए हुए थे, इस दौरान उन्होंने अपने समकक्ष ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मुलाकात की.
सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बीते लगभग एक साल से जेल में बंद चल रहे दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को स्वास्थ्य कारणों की वजह से 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत दे दी.
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ बीते दिनों झारखंड की राजधानी रांची गए हुए थे और वहां पर उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम के दौरे पर गए हुए थे, यहां पर उन्होंने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के साथ कई कार्यक्रमों में भाग लिया.
कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 9 सवाल पूछते हुए एक बुकलेट जारी किया.
बीते एक महीने से अधिक समय पर राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने 28 मई को देश की संसद के उद्घाटन के समय महिला महापंचायत करने का एलान किया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड के दौरे पर गई हुईं थी जहां पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -