INDIA vs NDA: 'INDIA नहीं लूट इंडिया कंपनी', विपक्षी गठबंधन बना मीम मटेरियल, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
18 जुलाई को विपक्षी दलों की बेंगलुरु में मीटिंग के बाद राहुल गांधी और बाकी विपक्षी नेताओं ने नए अलायंस का नाम I.N.D.I.A अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद से I.N.D.I.A ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस नाम पर मीम्स बनाना भी शुरु कर दिया है.
एक सोशल मीडिया यूजर ने गधे की फोटो शेयर कर कहा कि यूपीए नाम बदलने के पहले और बाद भी एक जैसा ही है.
एक दूसरे यूजर ने ट्वीट किया कि 'यूपीए का नाम बदलकर I.N.D.I.A रखने के बाद पाकिस्तान ने अपना नाम यूएसए रख लिया है और दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहा है. जो भारत से करे प्यार वो I.N.D.I.A को कैसे करे स्वीकार?'
एक सोशल मीडिया यूजर ने एनडीए का फुल फॉर्म नेशनल डीलर ऑफ अडानी बताया.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने विपक्षी दलों के गठबंधन को ब्रिटिशर्स के 'ईस्ट इंडिया कंपनी' से कम्पेयर कर 'लूट इंडिया कंपनी' नाम दिया.
वहीं एक ट्विटर यूजर ने फोटो शेयर की जिसमें अलग-अलग देशों के कार्टून कैरेक्टर्स की फोटो लगी है और भारत के कार्टून कैरेक्टर में विपक्षी दलों की फोटो लगाई गई है.
एक फोटो में विपक्षी दलों के सभी बड़े नेताओं के नाम उनके घोटालों के नाम के आगे टैग किए गए हैं.
एक फोटो में एनडीए को शेर के रुप में और विपक्षी दलों को चूहे के रुप में कंपेयर किया गया है.लोगों ने इस फोटो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया पर एक और फोटो शेयर की गई जिसमें I.N.D.I.A के मेंबर्स के नाम कुछ इस तरह लिखे गए हैं की वो मिलकर 'जाएगा तो मोदी ही' बनता है.
एक महिला ने कमेंट कर फिरोज गांधी से लेकर विपक्ष गठबंधन के पुराने नामों की लिस्ट दी और लिखा की 'दिलचस्प बात है कि किस तरह भारत में लोगों की भावनाओं का फायदा उठाने के लिए नाम बदल दिए जाते हैं.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -